आज कल बड़े मज़े हैं...

ह्म्म्म...
इन दिनों मिजाज़ ही अलग है
मौसम ही शायद बदल गया है

एक पुरानी कविता याद आती है...
"कहो जी बेटा राम सहाय
इतने जल्दी कैसे आए?
अभी तो दिन के दो ही बजे हैं
कहो आजकल बड़े मज़े हैं"

बस यही हाल आजकल अपना है... सुबह देर से उठाना, रात में देर तक जग सकना, bed-tea उठते ही हाँथ में होना... आहा... लगता है जैसे बरसों की कैद ख़त्म कर किसी holiday पर आ गयी हूँ...
बोले तो पूरी ऐश... no झंझट... सब कुछ फटाफट...
शायद इसीलिए एक बुरी आदत भी लग रही है... आलस की...
खैर... आजकल पापा के यहाँ हूँ... resignation letter पटक ही आई हूँ, तो टेंशन भी नहीं है...
पापा अच्छे-खासी govt. post पर हैं तो किसी चीज़ की कमी है ही नहीं... सुबह से "बड़ी दीदी जी, चाय" का राग शुरू होता है... मैं हूँ भी teaholic तो चाय के बिना तो काम ही नहीं चलता, बस taste बदलता रहता है... हाँ मम्मी जरूर कहती रहती हैं कि आदत बिगड़ जाएगी... पर हो गया यार, बड़े दिनों बाद ये आराम का वक़्त मिल रहा है... और वो भी न जाने कितने दिनों के लिए...
इस समय तो बस पुराने बचे, आधे-अधूरे novels ख़त्म करने में लगी हूँ... अपनी खुद की कुछ कवितायेँ जो यूँहीं लिखी फ़िर बीच में ही छोड़ दी उन्हें पूरा करने में जुट गयी हूँ...
आख़िर वक़्त मिला है, भले ही अपने मन का हो... तो करना भी चाहिए वही जो दिल चाहे...
सुबह भी बड़े दिनों बाद continuous गाने सुने... वर्ना बस पसंद आया, download किया पर सुन नहीं पाते थे, या फ़िर शुरू की कुछ लाईन्स... या फ़िर एक-दो बार बस...
पर आजकल... बस ऐश ही चल रही है...
हाँ मम्मी-पापा को जरूर कुछ ख़ास बना कर खिलाया... वो भी मेरा मन हुआ इसीलिए, वर्ना पापा ने मन किया था...
बस एक साल में ऐसे ही कुछ दिन मिल जाएं... और क्या चाहिए...
पर तब भी न जाने क्यूं कुछ रिश्तों में शायद कुछ ग्रहण सा लग गया है... जब देखो बहस... और इस समय में load लेने के मूड में नहीं हूँ... और न ही लड़ने-झगड़ने में... इसीलिए कन्नी काट लेती हूँ और निकल लेती हूँ पतली गली से... बस शायद बचने की कोशिश करती हूँ अभी इस सब चीज़ों से... वर्ना, short-tempered तो मैं हूँ ही...
ये भी जानती हों कि वो लोग अभी इस पोस्ट को पढ़ भी रहे होंगें... कुछ गुस्सा और कुछ हंसी, दोनों मूड में होंगे... छोडो न यार... ख़त्म करो... फिलहाल में मूड में नहीं हूँ लड़ने के... बाद में निपटेंगें...
खैर...

आप सभी को आनेवाले वर्ष की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं...

बाकी मैं पहली तारीख को तो आउंगी ही...

35 comments:

  1. पूजा जी
    बस यूँ ही चलता रहे जिन्दगी का सफ़र तो क्या बात है ....आपकी पोस्ट की अंतिम पंक्तियाँ ध्यान देने वाली है ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. आपको नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ....यही कामना है कि आने वाले वर्ष में आप बुलंदियों को छुएँ ....धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. NAYA SAAL 2011 CARD 4 U
    _________
    @(________(@
    @(________(@
    please open it

    @=======@
    /”**I**”/
    / “MISS” /
    / “*U.*” /
    @======@
    “LOVE”
    “*IS*”
    ”LIFE”
    @======@
    / “LIFE” /
    / “*IS*” /
    / “ROSE” /
    @======@
    “ROSE”
    “**IS**”
    “beautifl”
    @=======@
    /”beautifl”/
    / “**IS**”/
    / “*YOU*” /
    @======@

    Yad Rakhna mai ne sub se Pehle ap ko Naya Saal Card k sath Wish ki ha….
    मेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है !

    ReplyDelete
  4. नव वर्ष के लिए हार्दिक शुभ कामनाएं !

    ReplyDelete
  5. नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये.
    मेरी हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  6. नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये.
    मेरी हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

  8. अच्छा लिखती ही पूजा , खाना भी बनाना आता है यह जान और अच्छा लगा , इस बार नए साल पर कुछ नया बना कर पापा को खिलाओ !

    मेरी बेटी पिछले ३ दिनों से से रोज नयी स्वीट डिश बनती है और मुझे खिला जाती है ! उसके लिए मन भावुक हो जाता है सो कुछ लिखा था मगर खुद के लिखे को पढ़ नहीं पाता ! शायद तुम पूरा पढ़ पाओ ....अगर अच्छा लगे तो अपने पापा को पढाना....

    शुभकामनायें

    ,कैसी रीति समाज की -सतीश सक्सेना,,

    ReplyDelete
  9. बहुत ही बढि़या .....नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ बधाई ।

    ReplyDelete
  10. जिन्दगी जिन्दादली का नाम है, मुर्दे भी क्या खाक जिया करते हैं।

    ReplyDelete
  11. khub jindadili bed pe so so kar dikha rahi hain.....he he he........uda liye maje...:)
    apan bhi teacohlic hain, lekin hamari shrimati to ek ke baad dusre ke liye chhatti ka dudh yaad karwa deti hai...:P

    happpy new year...

    ReplyDelete
  12. ab bhaw mat khaiye...........rest karte karte ek baaar jaldi se mere blog pe chatka lagane pahuch jaiye.....:P:D

    ReplyDelete
  13. ek simple advise: ADS BY SMOWTION hata dijiye....
    aapke blog kee chhavi ko kharab kar raha hai...

    ReplyDelete
  14. यूँ ही बढ़िया मूड रहे ...नव वर्ष की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  15. पूजा जी ।/
    ठंढ पापा जी के यहाँ ही काट दे ।/
    आपके तो मज़े है //
    नया साल मुबारक

    ReplyDelete
  16. पूजा
    नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये.

    ReplyDelete
  17. हर पल यही है दिल की दुआ आपके लिए
    खुशियों भरा हो साल नया आपके लिए...
    नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  18. Naye saal kee dheron shubhkamnayen!
    Yaar tumne ye sab 'aish' kee baaten likhke bahut kuchh yaad dila diya! Ab kahan wo aish? Le lo maze jab tak le sakti ho!

    ReplyDelete
  19. @केवल जी, smshindi, कैलाश जी, कुंवर जी, अरुण जी, सतीश जी, सदा जी, प्रवीण जी, मुकेश जी, संगीता जी, सुरेन्द्र जी, बब्बन जी, भाई, क्षमा जी... आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद... बस यूँही हौसला बढ़ाते रहिये...

    ReplyDelete
  20. @केवल जी... ध्यान देने लायक??? आपकी दुआएँ ही सुन ले ऊपरवाला...
    @smshindi... हाँ, सही है... जरूर...
    @सतीश जी... जी बस बना लेती हूँ... आपने जो वो poem share की थी, मैंने पढी भी और मेरे कमेन्ट में मेरे पापा का भी ज़िक्र था... शयद आपने दयां नहीं दिया... खैर... बस मैं कोशिश करती हूँ... बाकी आप लोगों का आशीर्वाद है...
    @क्षमा जी... जी, चिंता न करें... इस जीवन चक्र में दिनों के अल्टा-पल्टी होती रहती है...

    ReplyDelete
  21. @ पूजा ,
    @ भगवान हमें भी बचाए रक्खे... लोगों से और गलतियां करने, दोनों से... :)


    इन दोनों से बचना मुश्किल है पूजा, यहाँ एक से एक धूर्त लोग अपना कार्य कर रहे हैं जो अपने आपको देवताओं से भी अच्छे बनकर पेश कर रहे हैं !

    इन कमबख्तों के कारण अच्छे लोगों पर भी शक होने लगता है अतः समाज परिवार का बहुत नुकसान करते हैं यह लोग !

    ईश्वर तुम्हे ऐसे लोगों से बचाए

    ReplyDelete
  22. नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये.
    मेरी हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  23. आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  24. सुंदर रचना , बधाई
    नव वर्ष की शुभकामनाये ,नया साल आपको खुशियाँ प्रदान करे

    ReplyDelete
  25. नव वर्ष 2011
    आपके एवं आपके परिवार के लिए
    सुखकर, समृद्धिशाली एवं
    मंगलकारी हो...
    ।।शुभकामनाएं।।

    ReplyDelete
  26. आपके जीवन में बारबार खुशियों का भानु उदय हो ।
    नववर्ष 2011 बन्धुवर, ऐसा मंगलमय हो ।
    very very happy NEW YEAR 2011
    आपको नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें |
    satguru-satykikhoj.blogspot.com

    ReplyDelete
  27. आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं|

    ReplyDelete
  28. आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  29. नए साल की आपको सपरिवार ढेरो बधाईयाँ !!!!

    ReplyDelete
  30. आपको और आपके परिवार को मेरी और से नव वर्ष की बहुत शुभकामनाये ......

    ReplyDelete
  31. आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  32. happy new year to you and your family..

    ReplyDelete
  33. puja ji,

    naw warsh ki ashesh,anant mangal kaamnaayen.
    -gyanchand marmagya

    ReplyDelete
  34. इसी का नाम जिंदगी है
    जीवन में काम ही जिंदगी है
    आलस त्‍याग दो
    काम को जीवन राग दो

    ReplyDelete