4 दिसंबर को माँ का बर्थडे था, और इसीलिए तीन दिन तक मैं नदारद थी...
हुआ यूं, कि बर्थडे में माँ को गिफ्ट देने पर विचार चल रहा था कि क्या दें और क्या नहीं... क्योंकि माँ जो चाहती हैं उन्हें मिल जाता जाता है, तो कुछ ऐसा नहीं था जो वो चाहती हों और उनके पास न हो...
तो मैनें उन्ही से पूछ लिया कि उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए... पहले तो उन्होंने मना कर दिया कि "कुछ नहीं चाहिए", पर बहुत जिद करने पर बोलीं कि "फ़िर जो चाहिए वो तुम दे नहीं पाओगी।"
मैं भी सोच में पड़ गई कि ऐसा वो क्या माँगने वालीं हैं???
पहले तो लगा कि फॉर वही शादी कि बात होगी, फ़िर लगा कि चलो जो होगा वो देखा जायेगा... मैंने भी कह दिया कि "ठीक है, आप मांगिये आपको जो भी माँगना है, मेरे बस का हुआ तो पक्का दूंगी।"
उन्होंने कहा कि "तुम्हारे बस का ही है, बशर्ते तुम दोगी"
मैंने कहा... "ठीक है, आप मांगिये"
फ़िर तो जो माँ न कहा वो bouncer ही था...
उन्होंने कहा कि "मुझे तुम्हारा time चाहिए, तुम तीन दिन हम सबके साथ रहोगी। और उन दिनों में कोई काम नहीं और न ही blogging... "
फ़िर मैं करती भी क्या, चुपचाप उनकी आज्ञा का पालन किया और अच्छी बिटिया कि तरह पहुँच गई उनके पास... और तीन दिन न e-mails, न blogging, और ही ऑफिस का काम, हाँ बस mobile से दिन में एक बार फेसबुक स्टेटस अपडेट कर दिया...
3 को माँ-पापा के पास पहुंची, मस्त उन्हें खाना-वाना खिलाया.... उस दिन माँ को रसोई से छुट्टी दे दी थी... वैसे भी काटने-बीनने का काम नौकर कर देते हैं पर माँ को उस दिन खाना भी नहीं बनाने दिया... 4 को भे यही था, हाँ खाने में कुछ खास लोगों को बुलाया था, माँ कि एक सहेली भी थी, जो उनके साथ स्कूल में थीं...
5 को सोन-घड़ियाल सेंचुरी गए थे, मगर शाम हो जाने के कारण सिर्फ प्रजनन-केंद्र देखा... उसके बारे में अगली पोस्ट में बताउंगी...
मगर हाँ, कई दिनों बाद सबके साथ इतना time spend करके बड़ा अच्छा लगा...
ये रहा माँ के बर्थडे का केक...
आप भी enjoy कीजिये...
Happy Birthday Mammi ji
ReplyDeleteहमारी और से भी आदरणीय माता जी को जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाएं.
ReplyDeleteमाता जी के जन्मदिन पर उनके सुखमय जीवन स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएँ
ReplyDeleteआपकी माता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ....आपसे जो तोहफा माँगा गया था, आपने उन्हें दे दिया ...कितनी ख़ुशी हुई होगी उनको ....शुक्रिया
ReplyDeleteईश्वर से प्रार्थना है की माता जी दीर्घायु हों ...पुनः शुभकामनायें
ReplyDelete@भैया, केवल जी... जी बहुत-बहुत धन्यवाद... मेरी एवं मेरी माँ, दोनों की तरफ से...
ReplyDeleteअपनी माता जी को जन्म दिन की मेरी ओर से बधाई कहियेगा.मैं उनके दीर्घायु होने की और सुखमय जीवन की कामना करता हूँ.वैसे भी जिसकी सुशील बेटी पूजा हो उसका जीवन सुखमय होगा ही.
ReplyDeleteअपनी पोस्ट के ज़रिये आपने उनके जन्म दिन की जानकारी दी और बधाई देने का मौक़ा दिया, Thank u.
माताजी को बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteमामी जी को मेरी ओर जन्मदिन के ढेर सारी .....शुभकामनाये
ReplyDeleteमाता जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteमाता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteमां को जन्म दिन की बधाइयां और शुभकामनाएं।
ReplyDelete@कुंवर जी, प्रवीण जी, भैया, प्रेम जी, दीपक जी, मनोज जी... बहुत-बहुत धन्यवाद... माँ और मेरी, दोनों की ओर से...
ReplyDeleteमुबारक हो।
ReplyDelete@राजेश जी... बहुत-बहुत धन्यवाद...
ReplyDeletemaa ko samay dekar sabse bada uphar diya.. dono ko hardik shubhkaamna !
ReplyDeleteइससे तुम्हारे बारे में पता चलता है कि माँ तुम्हे कितना प्यार करती है ! अब तुम्हारी तारीफ़ करूँ कि माँ की ...??
ReplyDeleteखैर ...हार्दिक शुभकामनायें
हमारी तरफ़ से उन्हें चरण स्पर्श कहें और बधाई तो दें ही । आपको भी बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
ReplyDeleteMAA KO HAMARI TARAF SE BHI PRANAM AUR JANAMDIN KI SHUBHKAMNAYEIN DIJIYEGA.
ReplyDeleteshubhkamnaaon ke liye der kahan....maa ko janmdin ki shubhkamnayen
ReplyDeleteपूजा जी,
ReplyDeleteदेर से ही सही मां को मेरा सादर प्रणाम कहियेगा. कुछ समय से मेरी मां भी मेरे पास थी इसलिए मां के पास होने के सुखद अहसास को मैं महसूस कर सकता हूँ,समझ सकता हूँ.
बच्चो के टाईम से बड़ा गिफ्ट और भला क्या होगा पेरेंट्स के लिए.. वैसे केक देखकर मुंह में पानी आ रहा है..
ReplyDeleteहमारी तरफ से भी आंटी को हैप्पी वाला बर्थ डे
आपकी माता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ..
ReplyDeleteपूजा जी,
ReplyDeleteआपने माँ की इच्छा पूरी करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है!
माँ की ममता आप पर इसी तरह बरसती रहे ,इन्हीं शुभकामनाओं के साथ :
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
आपकी माता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनायें..
ReplyDeletemataji ko happy birthday.
ReplyDelete@अरुण जी, सतीश जी, अजय जी, वंदना जी, बड़ी माँ, राजीव जी, कुश जी, वंदना जी, ज्ञानचंद जी, कैलाश जी, अरविन्द जी... आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया... इतनी सारी शुभकामनाओं के लिए...
ReplyDelete@सतीश जी... तारीफ तो माँ की ही कीजिये... ये सब उन्ही की तो देन है... अभी तो उनसे बहुत कुछ सीखना है...
@अजय जी... जी ज़रूर... शुक्रिया...
@राजीव जी... जी सही है...
अच्छा-अच्छा अब यह तो बताओ....कि माँ के साथ बिताया गया वक्त लगा कैसा....दुनिया से तीन दिन कटे हुए होना....सज़ा थी कि मज़ा....???!!aur mammi charan-sparsh....aur
ReplyDeletebe-leted hbd......
मेरी तरफ से भी मुबारकबाद दे दें
ReplyDelete@राजीव जी, मासूम जी... बहुत-बहुत शुक्रिया...
ReplyDelete@राजीव जी... किसे नहीं अच्छा लगेगा वो वक़्त... पूरा मज़ा... tysm...