आज फ़िर तुम्हें जाना है...

आज फ़िर से तुम्हें जाना है...
और मुझे याद आ रहा एक गाना है...
"मुझसे जुदा होकर तुम्हें दूर जाना है... पल भर की जुदाई, फ़िर लौट आना है.........."

अरे अरे!!!
ये क्या कर रही हूँ मैं...???
जो कुछ भी सोचा था,
उससे तो बिलकुल ही उल्टा कर रही हूँ मैं...

सोचा था...
न तो गाना गाऊँगी...
न तुम्हें रुकने को मानाउँगी...
और न ही किन्ही अदाओं से तुम्हें रिझाउँगी...
all-in-all, किसी फ़िल्मी अदाकारा जैसा कोई किरदार नहीं निभाउँगी...

पर न जाने क्यूँ...
किरदार निभाने का मन हो रहा है...
तुम्हें रिझाने का मन हो रहा है...
तुम्हें रोक लूँ कुछ भी कर के... बस...
गाना भी गाने का मन हो रहा है...
"आज जाने की जिद करो............
या...
" जाओ सैंयाँ... छुड़ा के बैंयां, कसम तुम्हारी मैं रो पडूँगी...........

शायद ये problem हम सभी भारतींयों के साथ है...
जो बड़े ही ऐसी फ़िल्में और किरदार देखकर होते हैं...
जब हीरो कहीं दूर जाता है... तब
उसकी माँ, बहन और प्रेयसी की आँखों में आँसू होते हैं...
कभी अकेले छिप-छिपकर, तो कभी सब साथ मिलकर रोते हैं...
और रातों को भूखे पेट, करवटें बदलते हुए सोते हैं...
उसके ख़त, फ़ोन के इंतज़ार में,
दिन-रात का चैन खोते हैं...
"वो खुश रहें जहाँ भी रहे!"
बस, यही लफ्ज़ हमारी जुबाँ पे होते हैं...

ख़ैर!!!
फ़िल्में, फ़िल्मों के किरदार, या फ़िर कोई गाना...
कोई अदा, या अपना कोई फ़साना...
ये सब किसी काम के नहीं।
क्योंकि आख़िरकार...
आज तुम्हें जाना है
और मुझे
तुम्हारी यादों के साथ तन्हा रह जाना है...

25 comments:

  1. फिल्मी गानों से भाव व्यक्त करने का नया प्रयोग।

    ReplyDelete
  2. @प्रवीण जी... बहुत-बहुत धन्यवाद... छोटी-सी कोशिश की है... हम जनरली ऐसे ही होते हैं...

    ReplyDelete
  3. वाह पूजा जी..
    वाकई बहुत अच्छा लगा
    बहुत रोचक उम्दा..........अच्छी रचना

    ReplyDelete
  4. @भैया... बहुत-बहुत धन्यवाद...
    बस एक निवेदन... आप मुझे "जी" न कहे...

    ReplyDelete
  5. कविता भाव-ज्ञानात्मक से लिंक-गानात्मक की ओर दौड़ गयी !
    really technology changes poetic-form !

    ReplyDelete
  6. too good, bt whom you are trying to atop, or whom not leting to go anywhere?
    plz clearify

    ReplyDelete
  7. @अमरेन्द्र जी... जी बस एक कोशिश की है... बहुत-बहुत धन्यवाद...

    ReplyDelete
  8. @Archi... thank you dear... I'll tell you later... please stop your idioticism here... thanx...

    ReplyDelete
  9. पूजा जी, एक नया प्रयोग अच्छी रचना बधाई हो ! कभी यहाँ भी पधारे ..कहना तो पड़ेगा ...........................

    ReplyDelete
  10. @अमरजीत जी... जी बिल्कुल,,, बहुत-बहुत शुक्रिया...

    ReplyDelete
  11. wah wah.. very gud.. sahe he
    keep it up

    ReplyDelete
  12. ok aaj ke baad no pooja ji....only pooja
    ..........ab khush ho.....

    ReplyDelete
  13. pahalee bar is tarah nai vidha kee rachna padhi ..maja aa gaya ..badhayi...

    ReplyDelete
  14. शुभ दीपवाली की आपको हार्दिक शुभकामनायें| हम आपकी सुख,शान्ति,उन्नति,यश और वैभव के लिए माता रानी से सफल प्रार्थना करते हैं भगवान् सदा आपके सहाय हो | शुभ दीपावली

    ReplyDelete
  15. रूमानी भावों की कलात्मक प्रस्तुति
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  16. आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं ...

    ReplyDelete
  17. पूजा जी बहुत खूब लिखी कविता इंग्लिश शब्द, हिदी गीत के मुखड़े का प्रयोग अच्छा किया पर असल बात भी सलीके से लिख दी .
    शुभ दीपावली .
    रफत आलम

    ReplyDelete
  18. इसी तरह आप से बात करूंगा
    मुलाक़ात आप से जरूर करूंगा

    आप
    मेरे परिवार के सदस्य
    लगते हैं
    अब लगता नहीं कभी
    मिले नहीं है
    आपने भरपूर स्नेह और
    सम्मान दिया
    हृदय को मेरे झकझोर दिया
    दीपावली को यादगार बना दिया
    लेखन वर्ष की पहली दीवाली को
    बिना दीयों के रोशन कर दिया
    बिना पटाखों के दिल में
    धमाका कर दिया
    ऐसी दीपावली सब की हो
    घर परिवार में अमन हो
    निरंतर दुआ यही करूंगा
    अब वर्ष दर वर्ष जरिये कलम
    मुलाक़ात करूंगा
    इसी तरह आप से
    बात करूंगा
    मुलाक़ात आप से
    जरूर करूंगा
    01-11-2010

    ReplyDelete
  19. aap sahi kaaut-aut dhayawaad...
    aap sahi ko dewaali kee dher saaree shuhkaamnayen...

    ReplyDelete
  20. आपको और आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  21. Kitna sundar likhti ho . Made my day , really like your rachnaian . Keep good work up ! lot of love .
    Shashi

    ReplyDelete
  22. @Poorviya ji, Aditya ji, Shashi ji... thank you so much...
    @Shashi ji... thank you so much... keep blessing...

    ReplyDelete