लम्हें...

कभी रूमानी
कभी बेईमानी
कभी धोखा
कभी ज़िन्दगानी...

कभी हँसते-गाते
कभी खाते-पीते
कभी पन्ने पलटाते
कभी कलम घिसते

कभी तेरी बाँहों में
कभी तेरी आँखों में
कभी तुझसे बतियाते
कभी तेरी यादों में

कभी खूबसूरत
कभी दर्द
कभी गुजारते-गुजारते थक गए
और कभी वो लम्हों में ही गुज़र गए...

48 comments:

  1. किन शब्दो मे और किस किस पंक्ति की तारीफ करू,
    सुन्दर कविता
    आभार

    ReplyDelete
  2. लम्हों का लम्बा सफर।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही खूबसूरत और भावपूर्ण लम्हों का सफर..

    ReplyDelete
  4. वाह क्या बात है ...

    ReplyDelete
  5. वाह वाह!
    क्या बात है ...
    अलग अंदाज़

    ReplyDelete
  6. ...खूबसूरत तारीफ़ के लिए शब्द कम पड़ गए..

    ReplyDelete
  7. वाह!बहुत ही बढ़िया .

    ReplyDelete
  8. बहुत ही खूबसूरत शब्‍द रचना ।

    ReplyDelete
  9. न जाने क्या होते हैं लम्हें ..बस गुजर जाने के बाद ..आते हैं याद, चाहे अच्छे हों या बुरे ...लम्हें आखिर लम्हें हैं ....बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  10. @दीपक जी, विनीत जी, प्रवीण जी, कैलाश जी, बब्बन जी, भाई, यशवंत जी, सदा जी, केवल जी, बड़ी माँ... बहुत-बहुत धन्यवाद... बस आप लोग यूँहीं मार्गदर्शन करते रहें...

    ReplyDelete
  11. बढ़िया / सुन्दर अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  12. मकर संक्राति ,तिल संक्रांत ,ओणम,घुगुतिया , बिहू ,लोहड़ी ,पोंगल एवं पतंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  13. कविता बहुत सुन्दर और भावपूर्ण है। बधाई।

    ReplyDelete
  14. lamhom ke sundar baangi...
    sundar bhavpurn rachna ....

    ReplyDelete
  15. kuchh hi lamhon men nikal gayi kavita...dimaag ko ik ajeeb si kashmkash se bhar gayi kavita....!!

    ReplyDelete
  16. "आप सभी को मकर संक्रांति के पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ !"

    ReplyDelete
  17. lamhon hath se nikal rahe hai, bas aur kuchh nahi ....

    ReplyDelete
  18. lajvab kavita.makar sankranti ki badhai.have a nice day

    ReplyDelete
  19. आपको भी वर्ष 2011 के पहले त्‍योहार मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनायें ...बधाई ।

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर लोहड़ी और मकरसंक्रांति की बहुत बहुत मुबारकवाद

    ReplyDelete
  21. मकर संक्रांति की आप को सपरिवार शुभ कामनाएं.

    सादर

    ReplyDelete
  22. @झंझट जी, कुंवर जी, भाकुनी जी, वर्षा जी, कविता जी, डिम्पल जी, राजीव जी, भाई, सुनील जी, जयकृष्ण जी, सदा जी, दीप जी, यशवंत जी... आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया...
    यूँ ही हौसला बढ़ाते रहें...

    @डिम्पल जी... अभी तो मैं खुद ही सीख रही हूँ... पर उम्मीद है कभी-भी आपका गलत मार्गदर्शन नहीं करूंगी...

    ReplyDelete
  23. आपको मकर संक्रांति के पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ !"
    स्वीकार करें

    ReplyDelete
  24. लम्हों कि पहचान करवा दी आपने .......क्या तारीफ करूँ आपकी कविता की....शुक्रिया

    ReplyDelete
  25. कभी खूबसूरत
    कभी दर्द
    कभी गुजारते-गुजारते थक गए
    और कभी वो लम्हों में ही गुजर गए

    बहुत भायी आपकी यह रचना ...तस्वीर भी रचनानुकूल लगाई है, आपने

    आभार !!!

    ReplyDelete
  26. सुन्दर है लम्हों का सफ़र.

    ReplyDelete
  27. पूजा जी प्रणाम!
    "कभी गुजारते गुजारते थक गए......और कभी वो लम्हों में ही गुजर गए"
    आपके लिखने का अंदाज काफी निराला है.......बहुत flow में लिखती है आप... अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर...गए......

    ReplyDelete
  28. पूजा जी,

    लम्हों के इस सफ़र में यह अच्छा सा लम्हा गुजरा जब रूह-ब-रूह हुआ लम्हों के सच से।

    बहुत अच्छी रचना।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  29. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है....

    अब ये दूसरी कविता घूमेगी...
    वैसे ये कभी-कभी बड़ा ही तंग करता है...कहना ही क्या इसके बारे में...कभी-कभी तो बस पूछिए ही मत, कभी कभी तो कुछ कहिए ही नहीं....जाने कभीकभी क्यों क्या कहें अब..चलिए कोई बात नहीं..कभी कभी कुछ नहीं चाहिए....

    ReplyDelete
  30. अच्छी रचना सुंदर भाव लिए हुए

    ReplyDelete
  31. @केवल जी, अनवर जी, मनोज जी, वंदना जी, प्रदीप जी, मुकेश जी, बोले तो बिंदास, अमरजीत जी... बहुत-बहुत धन्यवाद...

    ReplyDelete
  32. @केवल जी... इतना ही काफी था... शुक्रिया... :)

    @मनोज जी... शुक्रिया... बस यूँहीं मार्गदर्शन करते रहें...

    @प्रदीप जी... लोगों को पढने में अच्छा लगे इससे ज्यादा और क्या चाहिए लिखनेवाले को... शुक्रिया... आते रहिएगा....

    @मुकेश जी... जी सही कहा आपने... सच कोई भी हो, कैसा भी हो, देर से ही सही परन्तु अच्छा लगता है... शुक्रिया...

    @बोले तो बिंदास... क्या बोल दिया सर जी आपने... बहुत-बहुत शुक्रिया उस नज़्म के साथ जोड़ने के लिए जो अपने आप में मिसाल है... मैं उसके लायक तो नहीं परन्तु कोशिश करूँगीं कि ज़िन्दगी में एक चीज़ ऐसी करू... शुक्रिया...

    ReplyDelete
  33. बहुत ही प्रभावशाली रचना
    उत्कृष्ट लेखन का नमूना
    लेखन के आकाश में आपकी एक अनोखी पहचान है ..

    ReplyDelete
  34. देरी से आने का अफ़सोस है,मगर लम्हों के सफ़र से ढेर सारा शुकून मिला बहुत दिनों बाद जीवन के बहुत सारे पहलुओं को अपने-आप में समेटे हुए. सुंदर रचना के लिए बधाई.

    ReplyDelete
  35. पूजा
    अन्तरमन के भाव मुखारित हुए।
    ऐसा लिखती हैं आप भाव हिलोरे लेने लगते है।
    आभार

    ReplyDelete
  36. bahut hi khoobsoorat rachna...vadhai!!!

    ReplyDelete
  37. @मार्क, राजीव जी, भाए, अर्जुन जी... आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया...

    @मार्क... अभी तो कुछ भी नहीं हूँ... पर हाँ एक कोशिश जरूर रहेगी कि लोग मुझे मेरे लिखने से याद रखें... धन्यवाद...

    ReplyDelete
  38. Waah kya baat hai bilul alag aur nirali rachna ......http://amrendra-shukla.blogspot.com/......

    ReplyDelete
  39. वाह बेटे
    यही गुजरना तो
    पूजा है
    इबादत है
    सच्‍चाई की

    ReplyDelete
  40. "कभी खूबसूरत लिखते हो
    कभी मन को मोहते हो"
    दुआ खुदा से
    ऐसे ही लिखते रहो

    ReplyDelete
  41. superb n amazing flow of melody :) keep going

    ReplyDelete