आप सभी को मेरा नमस्कार...
आज मैं कोई रचना या कोई और बात लेकर यहाँ लिखने नहीं आई हूँ... बल्कि आप सभी के साथ एक वीडियो शेयर करना चाहती हूँ... हो सकता है कई लोगों ने इसे देखा भी हो पर जिन्होंने नहीं देखा है, प्लीज़ देखिये और बताइए पसंद आया या नहीं...
पहले मन आप लोगों को इसके बारे में कुछ जानकारी दे दती हूँ... ये पाकिस्तान के एक T.V.Series से है... उस Series का नाम है "Coke Studio"... ये तीसरे सीजन का हिस्सा था... अब आप सोचेंगें कि ये कैसा प्रोग्राम है?
तो जैसा कि इसके नाम में studio है, ये लोग अलग-अलग जौनर के गायकों को बुलाते हैं, या फ़िर किसी एक गायक ने दूसरे को न्योता दिया साथ में गाने का, फ़िर कोई गाना डिसाइड होता है जिसका एक लाईव जैमिंग सेशन होता है...
इस वीडियो में जोश ग्रुप और शफ़क़त अमानत अली जी हैं... दोनों ही अपने जौनर में महारथी हैं...
एक और गुजारिश है कि आप बोल ध्यान से सुनें... बहुत ही प्यारे हैं...
हो सकता है कि कुछ लोगों को ये पसंद भी न आए... तो कृपया वो लोग भी बता दें... क्योंकिं जरूरी तो नहीं कि जो चीज़ मुझे पसंद हो वो हर किसी को पसंद हो...
हाँ एक और जरूरी बात... ये वीडियो मुझे मेरे भाई ने दिखाया था... पूरे भरोसे के साथ कि मुझे पसंद आएगा... क्योंकिं मेरी और उसकी पसंद में बहुत फर्क है...
तो आप वीडियो देखिये और एन्जॉय किजीये...
वीडियो के लिए प्लीज़ यहाँ पर क्लिक करें...
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
ReplyDeleteक्या पूजा तुम भी.....................
ReplyDeleteबहुत सुन्दर व मधुर गीत।
ReplyDeletehmmmmm
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति| धन्यवाद|
ReplyDeletenice blog dear........ goog going
ReplyDeleteLyrics Mantra
Music Bol
Beautiful
ReplyDeletekeep it up yaar....
गीत दिखाने के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteगीत......सुन्दर......
ReplyDeleteबहुत सुन्दर वी डीओ ...
ReplyDeleteपूजाजी ,
आपने मेरे ब्लॉग के अवधी गीत के बारे में कुछ जानना चाहा है ......
यह पूर्वांचल के 'अवध क्षेत्र '--- अयोध्या , फैजाबाद , गोंडा , बहराइच
बलरामपुर आदि जनपदों में बोली जानेवाली अवधी है | थोड़ी बहुत
क्रियाओं या शब्दों के मामूली फर्क से यह लखनऊ , बाराबंकी .बस्ती
कानपूर, उन्नाव आदि उ० प्र० के कई जनपदों की लोकप्रिय आम बोली है |
बहुत-बहुत धन्यवाद !
आप मेरे ब्लॉग मै आई इसका शुक्रिया दोस्त !
ReplyDeleteडोला बे.......... डोला बे .........हिम्मत दे !
इंसानी रिश्तां निभावां मैं !
गेरां नु अपणा बनावाँ मैं !
बहुत ही खुबसूरत बात कही है काश संगीत की जुबान ही समझ जाता इन्सान !
जो भी देवे लाख सर मथे मै जी जाऊ सारी जिंदगानी !
किसी डा भी हक मै न खावाँ अपनी राह चलदे जावाँ !
बहुत सुन्दर गाना मज़ा आ गया सुन कर !
बहुत बहुत शुक्रिया दोस्त !
बेहतरीन विडियो
ReplyDeletesundar geet sunane ke liye dhanyvad....
ReplyDeleteतुम क्यूँ न हुए मेरे ........
ReplyDeleteतुम बिन जीना मुहाल,
तुम बिन मरना भी मुश्किल.
आँखों की उदासी सब कह दे,
जो न कह पाया ये दिल.
दिल ने तो सब कह डाला था,
पर तुम ही समझ नहीं पाए.
वो लफ्ज़ नहीं तुम सुन पाए,
जो लफ्ज़ जुबां तक न आए.
क्या करूँ शिकायत अब तुमसे,
जब फर्क नहीं पड़ने वाला.
कोरी पुस्तक के लिक्खे को,
है कौन यहाँ पढने वाला.
भीगी आँखें जो पढ़ न सका,
वो कहा सुना क्या समझेगा.
बस अपने मन की कह देगा,
बस अपने मन की कर लेगा.
कुछ नहीं पूछना है तुमसे ,
उपकार बहुत मुझ पर तेरे,
बस इतना मुझको बतला दो....
तुम क्यूँ न हुए मेरे...
तुम क्यूँ न हुए मेरे .........
V.B. Seriese.
पूजा जी ,
ReplyDeleteविडिओ अच्छा लगा !
गाने में शाश्त्रीय संगीत का समावेश इसे उत्कृष्ट बना रहा है !
Pooja ji asal me ye mera dost hai jo kafi waqt se mujhse naraz chal raha hai.Use hi manane ke liye kbhi maine wo panktiyan likhi thi.
ReplyDeleteAapka bahut bahut shukria meri hausla afzahi ke liye.
Uska ek blog hai sumit goyal ke naam se.Kya use manane me aap meri help kr dengi?Plz?
गीत-संगीत बहुत अच्छा लगा।
ReplyDeleteधन्यवाद आपको, इसे देखने का अवसर देने के लिए।
आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया...
ReplyDelete@सुरेन्द्र जी... बहुबहुत धन्यवाद इस जानकारी क लिए...
@मीनाक्षी जी... शुक्रिया दोस्त...
@विक्की... जरूर...
शास्त्रीय और आधुनिक मिश्रण अच्छा लगा जी !!!
ReplyDelete