आज इसे झेलिये... पहला रिलीज़...

आज न तो कोई कविता न ही कोई लेख...
बल्कि एक गुज़ारिश... 
एक नया पत्ता खेला है...
नया हाँथ आज़माया है...

आपमें से कुछ को परेशान कर चुकी हूँ
कुछ को परेशान करना बाकी था..
कुछ को सुना दिया
कुछ के कान खाना बाकी था...
क्या है न, आज तक सिर्फ दिमाग खाती आयी हूँ सबका...
और बताया भी, की कुछ नया try किया है...
इसीलिए सोचा की अब कान खाऊँ...


पर प्लीज़ बताइयेगा ज़रूर...
की, लगा कैसा???

हाँ...
इसमें ऋषि, प्रतिभा और के.के. का बहुत बड़ा हाँथ है...
इसमी जो कुछ,
मिठास है...
वो सिर्फ ऋषि और प्रतिभा के कारण... 
और सुन्दरता के.के के कारण...
और जी...
Sonore Unison Music का भी...

THANK YOU SO MUCH FRIENDS... :)

टीम के बारे में आप सबकुछ इस विडियो में ही पढ़ लेंगें...

35 comments:

  1. ऐसे ही कभी कभी कान खाती रहा करो. हम बेसुरों को भी सुर कि पहचान हो जाया करेगी. वैसे आवाज़ में कमाल का जादू है.

    ReplyDelete
  2. गहरी आवाज़, मधुरता से परिपूर्ण।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर ..मधुर ... अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete

  4. हम भी मासूम अंकल के पीछे खड़े हैं बच्चे !

    ReplyDelete
  5. आपके पोस्ट पर आना बहुत अच्छा लगा। धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत धन्यवाद इस प्यारे से गाने को यहाँ देने के लिये। बहुत अच्छा लिखा है आपने :)और जिन्होने गाया और संगीतबद्ध किया है उनकी आवाज़ और सुरों मे जादू है। आशा है आगे भी ऐसे ही प्रयास आप करती रहेंगी।
    बहुत बहुत शुभ कामनाएँ।
    अब इस गाने को यहाँ से डाउन्लोड कर लिया है :)

    सादर

    ReplyDelete
  7. कल 26/09/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  8. कमाल की प्रस्तुति..शब्द, स्वर, संगीत सभी दिल को छू जाते है.

    ReplyDelete
  9. वाह बहुत ही प्यारी आवाज़ है……………इतनी मधुर आवाज़ ने गीत मे चार चाँद लगा दिए हैं।

    ReplyDelete
  10. सुनने की सुविधा नही है, सुनकर ही कुछ कह पाऊंगा. प्रयास के लिये शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  11. बढ़िया और सुमधुर गीत. मज़ा आया.

    ReplyDelete
  12. Hi Pooja, what a wonderful blog you have here. I believe I'm your 130th follower!

    ReplyDelete
  13. hats off ...such a wonderful lyrics and voice, superb just awesome..
    keep posting like this madam, we wont be irritated at all :)
    nice try..

    ReplyDelete
  14. वाह ...बहुत ही बढि़या ..।

    ReplyDelete
  15. आवाज तो अच्छी है ......सुन्दर गीत

    ReplyDelete
  16. आपको मेरी तरफ से नवरात्री की ढेरों शुभकामनाएं.. माता सबों को खुश और आबाद रखे..
    जय माता दी..

    ReplyDelete


  17. ज़रूर बधाई की बात है !
    :)
    गाना सुनने के लिए फिर आना पड़ेगा …
    अभी डाउनलोड भी नहीं हो रहा ।


    आपको सपरिवार
    नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  18. बहुत ही मधुर आवाज़ ...
    नव रात्री की मंगल कामनाएं ..

    ReplyDelete
  19. aap sabhi ka bahut-bahut shukriya... :)

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर भाव एवं शब्द संयोजन ....लाजबाब ...!

    ReplyDelete
  21. अद्भूत, आपके शब्दों के साथ प्रतिभा जी की आवाज ने भी काफी प्रभावित किया. ऋषि जी को भी शुभकामनाएं. इसमें शायद और फोटोग्राफ्स भी एड कर सकती थीं ! Sonore Music में क्या गाने को रिकौर्ड करने की भी सुविधा है ?

    ReplyDelete
  22. सुंदर गीत मधुर आवाज. बढ़िया प्रस्तुति.

    नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  23. सुंदर आवाज अच्छी लगी बधाई......

    ReplyDelete
  24. वाह ...बहुत बढि़या ।

    ReplyDelete
  25. बहुत सुंदर प्रस्तुति । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  26. आपकी यह प्रस्तुति भी बहुत अच्छी लगी।

    ReplyDelete
  27. thank you so much everyone... :)
    happy to see such appreciation... :)

    ReplyDelete
  28. पूजा जी, नमस्कार आपके द्वारा प्रस्तुत गीत को सुनकर मन बड़ा आनंदित हुआ ....धन्यवाद

    ReplyDelete
  29. पूजा मधुर आवाज......अच्छी लगी

    ReplyDelete